• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

हर्षोल्लास के साथ विश्वविद्यालय में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस।

Published on: 26 Jan 2026

*हर्षोल्लास के साथ विश्वविद्यालय में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए धूमधाम से इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने की और उनकी धर्मपत्नी डॉ. सीमा मिगलानी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा तिरंगे को दी गई सलामी एवं कुलपति द्वारा तिरंगा फहराने के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को देश के प्रति समर्पित एवं स्वावलंबी होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि आज हमारा देश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है और सभी मोर्चों से जुड़ी चुनौतियों का बखूबी सामना करते हुए विकसित राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है। ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने कर्तव्यों की पालना सुनिश्चित करें क्योंकि अधिकारों के प्रति जागरूकता जितनी आवश्यक है उतना ही महत्व कर्तव्यों के प्रति समर्पित भाव का भी होता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रति भी अपनी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ इसे उत्कृष्ट की ओर ले जाने के लिए सभी से आह्वान किया। निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा के द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया गया। कुलपति द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जागीर नागर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।